पूजा आराधना तभी सफल है जब हम अपनी जन्म देने वाली मां की सेवा करेंगे। इसलिए हमें जन्म देने वाली मां की कभी भी उपेक्षा नहीं करनी चाहिए और उसका दिल नहीं दुखाना चाहिए । उक्त उद्गार स्थानीय कैमरी रोड स्थित माँ दुर्गा मंदिर में सत्संग के दौरान उपस्थित श्रद्धालुओं के बीच विश्व हिन्दू महासंघ के राष्ट्रीय सचिव हरीश वर्मा ने ने व्यक्त किए। सत्संग के प्रारंभ से पूर्व हिन्दू महासंघ के राष्ट्रीय सचिव हरीश वर्मा ने माँ दुर्गा का व बाबा गणपति की विधिवत रूप से आराधना पूजन किया । इस के अलावा स्थानीय पुजारी ने मां की पावन भेंटों का गुणगान किया । श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरित किया गया । व मन्दिर के पुजारी महाराज ने विश्व हिन्दू महासंघ के राष्ट्रीय सचिव हरीश वर्मा को स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस मौके पर विश्व हिन्दू महासंघ के सदस्य उपस्थित रहे।
