29 अगस्त सोमवार को बृज मंडल यात्रा के लिए पूर्ण रूप से अनुमति न मिलने के बावजूद भी विश्व हिन्दू महासंघ के राष्ट्रीय सचिव हरीश वर्मा जी ने अकेले मेवात में स्थानीय श्रद्धालुओं व देश के महान संतों के सानिध्य में नलहड़ मंदिर में पूजा अर्चना व जलाभिषेक किया। इस दिन सावन मह का आठवां सोमवार भी रहा| श्री हरीश वर्मा जी ने बताया कि वहां श्रद्धालु व संतों का आगमन पूरा दिन चलता रहा व शांति से पूजा अर्चना चलती रही। अमन चैन व शांति बहाली में पुलिस प्रशासन व लोगों का सहयोग रहा। सभी गांवों में बनी शांति कमेटियों ने जिले में साहार्दपूर्ण माहौल बनाने में मुख्य भूमिका निभाई हरीश वर्मा जी ने कहा कि देश में सभी को शांतिपूर्ण ढंग से पूजा-अर्चना का अधिकार है। विश्व हिन्दू संगठन की ओर से उन्होंने नूह के मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की।
